बदायूं: श्मशान भूमि पर मिले गोवंश के अवशेष, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वजीरगंज, अमृत विचार। बगरैन-बिसौली मार्ग स्थित श्मशान भूमि में गोवंशीय के अवशेष मिलने पर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए गोकशी पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई है। घटना की सूचना पुलिस को दी। एसपी देहात राम मोहन सिंह, सीओ बिसौली सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने मौका मुआयना किया। अवशेष को गड्ढे में दफन कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बगरैन-बिसौली मार्ग किनारे गोवंशीय के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को सूचना दी। वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में गोकशी पर अंकुश लगा हुआ है, लेकिन सवाल है कि यह अवशेष कहां से आए। 

आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने श्मशान भूमि के पास गोवंशीय के अवशेष डालकर पुलिस को चुनौती दी है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात और सीओ बिसौली ने अवशेष जमीन में दफन कराए। साथ ही कुछ अवशेष को जांच के लिए भेजा है। एसपी देहात ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। अवशेष को जांच के लिए भेजा गया है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार