बदायूं: युवक का कहीं और तय हुआ रिश्ता तो युवती ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: एक युवती की शादी के लिए उसका रिश्ता पक्का होने की बात चल रही थी। युवती उससे बात करने लगी थी लेकिन युवक के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। युवती के परिजन युवक से बात करने गए लेकिन उन्होंने युवक की शादी युवती से करने से इंकार कर दिया। युवती अवसाद में आ गई और रात में अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। 

मामला थाना हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव का है। एक युवती ने अपने परिजनों से अपनी बुआ के बेटे से शादी करने की मांग की थी। परिजनों ने मना कर दिया लेकिन वह जिद करने लगी। उसके परिजन दोनों की शादी की बात कराने को मान गए। तकरीबन तीन महीने पहले युवती के पिता युवक के घर पर रिश्ते की बात करने गए थे। युवती के पिता के अनुसार युवक पक्ष ने दोनों की शादी के लिए हां कर दी थी। 

युवक और युवती की फोन पर बात शुरू हो गई। होली से चार दिन पहले युवती को पता चला कि युवक के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी है। वह परेशान हो गई और अपने परिजनों को इस बारे में बताया। युवती के पिता परिजनों के साथ युवक के घर गए। युवक के परिजनों ने कहा कि वह पहले ही युवक की शादी तय कर चुके हैं। कहीं और शादी नहीं करेंगे। युवती के पिता अपने घर लौट आए और परिवार के साथ चर्चा की।

युवती अवसाद में आ गई और रात में कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह लगभग साढ़े चार बजे युवती का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां युवती के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी के कहने पर अपनी बहन के बेटे से रिश्ता तय करना चाहते थे लेकिन बहन के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जिसके चलते परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर दी लेकिन वह किसी पर भी कार्रवाई नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें- बदायूं: श्मशान भूमि पर मिले गोवंश के अवशेष, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार