बदायूं: बिना नंबर प्लेट के युवक की TSI ने रोकी बाइक, मौके पर पहुंचे बिल्सी विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: चौराहे पर टीएसआई ने युवक की बिना नंबर प्लेट की बाइक रोक ली। युवक ने विधायक से फोन पर बात करानी चाही। आरोप है कि टीएसआई ने गलत व्यवहार किया और विधायक से बात नहीं की। विधायक मौके पर पहुंचे। टीएसआई को खरी खोटी सुनाई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। एसएसपी से टीएसआई की शिकायत की है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने गश्त और वाहनों की चेकिंग बढ़ाई है। शहर से लेकर गांवों तक वाहन चेक करके कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को टीएसआई सुरेश कुमार त्यागी भामाशाह चौक पर चेकिंग कर रहे थे। एक युवक गुजरा। बाइक की नंबर प्लेट नहीं थी। टीएसआई ने बाइक को संदिग्ध मानकर रोक लिया।

 युवक से बाइक के कागज, रजिस्ट्रेशन आदि मांगे लेकिन युवक कुछ नहीं दिखा सका। युवक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया। टीएसआई ने कहा कि बिना कागज दिखाए नहीं जाने देंगे। युवक ने बिल्सी विधायक को फोन किया। टीएसआई को मोबाइल दिया लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया। तो बिल्सी विधायक खुद मौके पर पहुंच गए। विधायक ने टीएसआई को खरी खोटी सुनाई। विधायक ने एसएसपी आलोक प्रियदर्शी से शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें- बदायूं: वाह री पुलिस...चार पहिया वाहन का हेलमेट न होने पर दिया चालान, कोर्ट ने तलब किया टीआई

संबंधित समाचार