अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना हमारी प्राथमिकता: लल्लू सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना केन्द्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए अब तक लगातार प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अयोध्या के विकास के लिए लगभग चार सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू कराया जाएगा। 

यह बात सांसद लल्लू सिंह ने लक्ष्मीदासपुर में सुरेश दूबे व मोहतशिमपुर में जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल के आवास पर हुई चौपाल को संबोधित करते हुए कही।  कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन सरकार में अयोध्या को निरंतर विकास की नई परियोजनाएं प्राप्त हुई है। अयोध्या रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन दोहरीकरण, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या एयरपोर्ट, अयोध्या सुल्तानपुर व अयोध्या रायबरेली फोरलेन, रेलवे ओवरब्रिज, मेडिकल कॉलेज अनेक परियोजनाएं संचालित हैं। 

रुदौली के पूर्व चेयरमैन व अयोध्या विधानसभा के चुनाव संयोजक अशोक कसौधन, शिव नरायन तिवारी , नन्द कुमार सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, अरविंद सिंह,दिनेश कुमार मिश्रा, प्रदीप सिंह, योगेश कुमार मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान नंगू वर्मा, सतीश चंद्र पांडेय, कपिल देव दूबे, हरिराम, देवता प्रसाद पटेल, राजेश पाठक, अनूप वर्मा, वरुण चौधरी, प्रमोद मौर्या, धर्मपाल निषाद, भूपेंद्र पांडेय, शोभाराम वर्मा, गुड़िया, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद कौसेन, सियाराम, कप्तान, शिवराम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: पुलिस-एसएसबी को मिली संयुक्त सफलता, दो करोड़ मूल्य की चरस के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार