हल्द्वानी: वर्कशॉप लाइन में लगी आग, स्पेयर पार्ट्स की दुकान खाक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। रात वर्कशॉप लाइन की एक दुकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण किया तो लोगों को पता लगा। आनन फानन में मौके पर पहुंची दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया।

कड़ी मेहनत के बाद आग तो बुझ गई, लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग सारा माल जलकर राख हो गया। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि आग अन्य दुकानों तक नही पहुंची। शास्त्री कुंडा बरसाती गली वर्कशॉप लाइन निवासी गुरदीप सिंह पुत्र सरदार हरनाम सिंह वर्कशॉप लाइन में चरनजीत ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है।

बताया जाता है कि रात गुरदीप परिवार की कुछ महिलाएं घर से टहलने के लिए निकली थी। तभी उन्होंने बन्द दुकान में धधकी आग देखी। वह चीखते हुए भागीं और नगर निगम में बैठे कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी।

इधर पड़ोसी दुकानदारो ने अपनी दुकान में लगे फायर सिलेंडर निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन विकराल आग के आगे सिलेंडर काम नही आए। महिलाओ को नगर निगम में मिले लोगों की सूचना पर आनन फानन में सीएफओ गौरव किरार और एफएसओ मिंदर पाल सिंह मय टीम मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

दमकल ने आग बुझाना शुरू किया। इधर सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक, एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एक के बाद एक दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि दुकान में वाहनों के स्पेयर पार्ट्स के अलावा टायर, मोबिल ऑयल व अन्य ज्वलनशील समान था, जिसकी वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई। दुकान मालिक हृदय रोगी हैं और वो हादसे से सदमे में थे।

जिसके चलते आग से हुए नुकसान का सटीक आंकलन नही हो सका। हालांकि बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। एफएसओ का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदाजा है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: सांड के हमले में चार घायल, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

संबंधित समाचार