UP: आठ रोहिंग्या आए थे शहर, चार की तलाश जारी, सेंट्रल स्टेशन से चार को एटीएस ने दबोचा था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चार रोहिंग्या शरणार्थियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। एटीएस के सूत्रों ने बताया कि पकड़ी गईं तीन महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि कानपुर में कुछ दिन पहले आठ रोहिंग्या आए थे, इनमें चार पकड़े गए, चार अभी फरार हैं। चारों गिरफ्तार शरणार्थियों को कस्टडी रिमांड पर लिया जा रहा है।   

आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया था कि खुफिया एजेंसियों की सूचना पर ट्रेन से सिलचर से नई दिल्ली जा रहे चार रोहिंग्या को एटीएस ने सेंट्रल पर पकड़ लिया था।

पूछताछ में उन लोगों ने अपना पता म्यांमार का बूटीडांग जिला और अपना नाम आमिर हमजा, मीना जहां, सकरा बेगम व ओनारा बेगम बताया था। असम में उन्होंने अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। एटीएस ने लखनऊ मुख्यालय में महिलाओं से पूछताछ की तो उन लोगों ने रोहिंग्या की संख्या आठ बताई। चार रोहिंग्या अभी फरार हैं।

ये भी पढ़े- Kanpur News: सरसैया घाट पर चले सियासत के तीर टूटे दलों के बंधन...उड़ा गुलाल-अबीर

संबंधित समाचार