लखनऊ: आज खुले रहेंगे कई सरकारी कार्यालय, जमा किए जा सकेंगे गृहकर, बिजली के बिल
देर रात सरकारी कार्यालयों में पूरा होगा वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा

लखनऊ, अमृत विचार। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम दिन रविवार (31 मार्च) को सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। लोग नगर निगम के कार्यालय में गृहकर और लेसा कार्यालय में बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामे संबंधी कार्य भी होंगे। आरटीओ कार्यालय में भी बकाया टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है।
नगर निगम की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय, कैश काउंटर आधी रात तक खुलेंगे, ताकि वह अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें। वहीं, एलडीए उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अकबर नगर में पीएम आवास और अन्य योजनाओं में पंजीकरण के लिए एलडीए के शिविर भी खुले रहेंगे। विस्थापित शिविर में आवास के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
वहीं, कलेक्ट्रेट और जवाहर भवन के कोषागार भी खुले रहेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के बिल प्राप्त किए जाएंगे। इन कार्यालयों में भी देर शाम तक कार्य होगा। इसके अलावा पांचों तहसीलों से लेकर लखनऊ कैसरबाग मुख्यालय तक रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। एआईजी रमेश चन्द्र ने बताया कि जिसे भी बैनामे संबंधी कार्य कराना है, वह संबंधित रजिस्ट्री कार्यालय आ सकता है।
सरकारी भुगतानों के लिए खुला रहेगा पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक ने घोषणा की है कि 31 मार्च को सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित कार्य को लेकर शाखाएं खुली रहेंगी। रविवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 की सरकारी प्राप्तियों और भुगतान संबंधित लेन-देन और लेखांकन का कार्य किया जा सकेगा। आरटीओ कार्यालय में भी व्यावसायिक, भारी वाहन, यात्री वाहन मालिक बकाया रोड टैक्स जमा किए जा सकेंगे। एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए कार्यालय खुला रहेगा। कामर्शियल वाहनों से जुड़े टैक्स से संबंधित काम होंगे। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कोई काम नहीं होंगे।
यह भी पढे़ं: बाराबंकी: श्रमिकों को इजराइली एजेंसी ने दिया पत्र, 10 अप्रैल से विदेश के लिए भरेंगे उड़ान!