कोलकाता: बीजेपी ने पूर्व आईपीएस देवाशीष धर को बीरभूम लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी देवाशीष धर को पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। धर 2008 बैक के आईपीएस अधिकारी थे और उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठनों में खौफ कायम कर रखा था। इस दौरान, उन्होंने कई भूमिगत उग्रवादी सरगनाओं को गिरफ्तार किया था। 

भाजपा ने राज्य के आदिवासी बहुल जिले जंगलमहल के सरकारी अस्पताल के पूर्व चिकित्सक डॉ. प्रणत टुडू को झारग्राम से चुनाव मैदान में उतारा है। टुडू ने भी हाल ही में झारग्राम मेडिकल अस्पताल में सरकारी नौकरी छोड़ दी है और निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान कूच बिहार जिले के पुलिस अधीक्षक रहे धर एक आधिकारिक बयान देने के बाद सुर्खियों में आये थे। 

उन्होंने बयान में कहा था कि आक्रोशित भीड़ द्वारा सीतलकुची में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला किये जाने के बाद जवानों को गोलियां चलानी पड़ी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई ।  धर ने कहा कि वह बड़ी संख्या में लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं। जहां धर को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय के खिलाफ खड़ा किया गया है, वहीं टुडू को संथाली लेखक एवं पद्म श्री पुरस्कार विजेता कालीपद सोरेन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है। 

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से अब तक 40 पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने दो सीटों डायमंड हार्बर और आसनसोल के लिए अब तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने पहली सूची में आसनासोल के लिए भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह का नाम रखा था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से तुरंत अपनी उम्मीदवारी से पीछे हट गये थे। 

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी के 370 का लक्ष्य हासिल करने में दक्षिण भारत करेगा मदद, बीजेपी की टीआरपी सबसे ज्यादा- गडकरी

 

संबंधित समाचार