रायबरेली: ट्रैक्टर चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। सदर कोतवाली के इंदिरा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। सोमवार सुबह तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर चालक ने एक बुजुर्ग हरिश्चन्द्र वर्मा (65) निवासी कल्याणपुर रैली थाना भदोखर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की जानकारी पर पहुंची चौकी पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। वही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी

संबंधित समाचार