रामपुर : अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में गवाह से हुई जिरह, अब आठ अप्रैल को होगी सुनवाई 

एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही सुनवाई

रामपुर : अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड मामले में गवाह से हुई जिरह, अब आठ अप्रैल को होगी सुनवाई 

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में  सोमवार को गवाह  प्रवीण कटियार से बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने  जिरह हुई। अब इस मामले में आठ अप्रैल को सुनवाई होगी। 

अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। दोनों जन्मप्रमाण पत्र मामले में दोनों सजा काट रहे हैं।

दो पैनकार्ड मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में सुनवाई चल रही है। सोमवार को गवाह  प्रवीण कटियार से जिरह हुई,जोकि पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सपा-कांग्रेस एक्सपायरी डेट वाली राजनीतिक पार्टियां, बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले केशव प्रसाद मौर्य