मुरादाबाद : चुनाव का पर्व, देश का गर्व संदेश से कर रहे मतदान को जागरूक
मतदान करने के लिए राशन की दुकानों व पेट्रोल पंपों पर लगाया पोस्टर, स्टीकर, पहले चरण में मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को होना है मतदान
मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत पूर्ति विभाग की ओर से पेट्रोल पंपों, सरकारी राशन की दुकानों, गैस एजेंसियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव का पर्व, देश का गर्व संदेश के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए 19 अप्रैल को घर से निकलकर बूथ पर पहुंचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
लोकतंत्र में दें योगदान, 19 अप्रैल को करें मतदान, चुनाव का पर्व, देश का गर्व आदि संदेशों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल कराई जा रही है। इसमें पूर्ति विभाग भी जुटा है। जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित सभी राशन की दुकानों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों पर लोगों को पहले चरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सभी पेट्रोल पंपों पर इससे संबंधित स्टीकर व पोस्टर लगाए गए हैं। वहां पर आने वाले ग्राहकों को भी पहले मतदान, फिर जलपान, चुनाव का पर्व, देश का गर्व आदि के जरिए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों पर भी लोकतंत्र में दें योगदान, 19 अप्रैल को करें मतदान का स्टीकर चिपका कर घरों में भेजा जा रहा है। वहीं गैस आपूर्ति करने वाले वाहनों पर भी स्टीकर लगाए गए हैं। साथ ही पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल भराने आने वाले वाहनों पर भी स्टीकर लगाकर उनसे मतदान करने की अपील कर्मचारी कर रहे हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए विभाग की ओर से गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सभी से अपील है कि अपने बहुमूल्य मत का सदुपयोग मतदान कर करें। जिससे लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।
ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : हाथ धोने के तरीके बताकर स्वच्छता के लिए किया जागरुक
