बरेली: मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचीं समाजवादी महिला सभा की पूर्व पदाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गले में पड़ा था भाजपा कार्यकर्ता का पास, मुंह पर लगा था मास्क

सुरेश पाण्डेय/बरेली। भाजपा के सम्मेलन में समाजवादी महिला सभा की एक पूर्व महासचिव भी चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंची और यहां मुख्यमंत्री का पूरा भाषण सुना। गले में वीआईपी पास लटका हुआ था। पिछले दिनों उन्होंने महिला सभा से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी थी।

समाजवादी पार्टी और महिला सभा के कार्यक्रमों का संचालन करने वाली इस महिला पदाधिकारी की उर्दू पर अच्छी पकड़ है। फरवरी में उन्होंने महिला सभा की जिलाध्यक्ष से अनबन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पार्टी न छोड़ने की बात कहते हुए अखिलेश यादव की नीतियों में आस्था जताई थी। 

भाजपा ने अपने पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पास जारी किए थे। इनके प्रवेश के लिए गेट नंबर एक अधिकृत था। इसी गेट से पूर्व सपा पदाधिकारी दोपहर 2.40 बजे जब सभा में पहुंची, तब सारे सोफे और कुर्सियां भर चुकी थीं। काफी देर तक वह पंडाल के नीचे खड़ी रहीं। तब उनका चेहरा खुला था। बाद में उन्होंने मास्क पहन लिया और फिर काफी देर वहीं खड़ी रही।

ये भी पढे़ं-बरेली: बचपन के प्यार से शादी करना चाहती है युवती, परिजन कर रहे विरोध...जानें मामला

संबंधित समाचार