बरेली: गर्भावस्था के समय बरतें सावधानी, बच्चा हो सकता है क्लेफ्ट लिप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। ओरल हेल्थ माह के तहत बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की ओर से बच्चों के मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. सत्यजीत ने बताया कि कटे होंठ और तालू को मेडिकल भाषा में क्लेफ्ट लिप और पैलेट कहते हैं। यह मुंह की प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का जन्म दोष है। यह समस्या तब होती है जब होंठ का निर्माण करने वाली दो संरचनाएं सामान्य रूप से काम न कर पाएं। एक हजार में से सात बच्चे में यह दोष होता है। विशेष कर यह जन्मदोष तब होता है, जब गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में भ्रूण विकसित होता है, तब उस दौरान मुंह के तालू की संरचनाएं आपस में नहीं जुड़ पाती हैं। यदि परिवार में किसी को या माता-पिता को यह समस्या हो तो उनसे होने वाले बच्चों में भी इस जन्म दोष का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसी समस्या आए तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

ये भी पढे़ं- बरेली: साठगांठ का खेल, कई अनुदेशक घर बैठे कर रहे नौकरी

संबंधित समाचार