अयोध्या: पीडब्लूडी वर्क चार्ज कर्मचारी संघ ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
अयोध्या, अमृत विचार। सर्किट हाउस में बुधवार को पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ का शपथग्रहण और होली मिलन समारोह हुआ। पूर्व में हुए संगठन के चुनाव में चुने गए पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार साहू, उपाध्यक्ष अब्दुर्रहमान, राघवराम, संयुक्त मंत्री मंसाराम,रामराज मौर्य, अजय कुमार, संगठन मंत्री अमित कुमार वर्मा, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई।
इसके साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य में प्रमोद कुमार, सुमित कुमार मौर्य, सियाराम यादव, सुरेश कुमार अनिरुद्ध यादव, मानिक लाल, बाबूराम, ज्ञानचंद, विजय कुमार पांडे, देवीदीन यादव, घनश्याम यादव आदि लोगों को शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रताप तिवारी ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा और लगन से निभाने का कार्य करेगें। सभी ने एक दूसरे को होली मिलन में बधाई दी।
ये भी पढ़ें -बहराइच: वार्षिकोत्सव समारोह में पुरस्कार पाकर खुशी से चहके मेधावी
