इंसानियत को सलाम: ग्वालों की तरह गाय की सेवा करने में जुटा रोजेदार
पिहानी/ हरदोई,अमृत विचार। मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने माह रमज़ान में रोज़ेदार हिंदुओं की आस्था के केंद्र गाय को बचाने के लिए कार्य कर रहा है। पिहानी में एक जगह ऐसी भी है जहां मुस्लिम युवक आवारा बीमार गाय की दिन-रात सेवा कर रहा है। यह मामल ब्लाक के ग्राम पंचायत करीमनगर में बने बाबा नीम करोली पेट्रोल पंप के पीछे हो रही प्लाटिंग में एक गंभीर बीमारी लाचार अवस्था में गाय आकर गिर गई वहां पर मौजूद रज़ा ज़ैदी ,सज्जाद ने उसे गाय का प्राथमिक उपचार करा कर सेवा करने लगे।
योगी सरकार की इतनी योजनाएं चलने के बावजूद भी गायों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव गांव बनी गौशाला एक मज़ाक बनकर रह गई है । क्षेत्र के लोगों ने संबंधित अधिकारियों व गौ रक्षा के के पदाधिकारी से अपील की है कि गाय को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।
