Kanpur: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर; यूट्यूबरों से मतदान संबंधी रील बनवाने के दिए निर्देश

Kanpur: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर; यूट्यूबरों से मतदान संबंधी रील बनवाने के दिए निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की उद्घोषणा के बीच मतदान की अपील होती रहे और इससे संबंधित होर्डिंग लगवाई जाएं। मेडिकल स्टोरों पर पोस्टर व पर्चों से मतदान की अपील सुनिश्चित करें। नगर निगम के पार्कों व शॉपिंग मॉल में भी मतदान की होर्डिंग्स लगवाई जाएं। यह दिशा निर्देश बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की बैठक में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में दिए। 
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष अभियान चलाकर प्रतिशत बढ़ाया जाए। डीएसओ सभी कोटेदारों, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों के साथ बैठक कर बैनर व होर्डिंग लगवाएं। सिलेंडर पर स्टीकर चिपकाकर आपूर्ति कराई जाए। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पर्चों पर मतदान जरूरी की अपील लिखवाएं। सभी बैंकों में पोस्टर, बैनर लगवाना सुनिश्चित करें। 

जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए सभी कालेजों, स्कूलों में होर्डिंग लगवाने के साथ चुनाव पाठशाला व बच्चों के अभिभावकों से वोट देने की अपील करें। इंटर कालेजों में डेमोक्रेसी रूम बनवाकर चुनाव संबंधी गतिविधियां चलवाएं। कालेजों में प्री इलेक्शन पीटीएम कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोस्टर, बैनर लगवाएं। 

जिला विकास अधिकारी व डीपीआरओ ब्लाक मुख्यालयों व पंचायत भवनों पर हार्डिंग, बैनर लगवाएं। रोजगार सेवकों, पंचायत मित्रों, प्रधानों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत मतदान की अपील करें।  बैठक में केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह मौजूद रहे।

कूड़ा संग्रह वाहनों पर बजाएं वोट डालने का गीत 

नगर निगम घर-घर कूड़ा संग्रह करने वाली गाड़ियों पर मतदान के गीत बजाए और पोस्टर लगाए। एआरटीओ ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ वार्ता कर सभी ई-रिक्शा, आटो, प्राइवेट बसों पर पोस्टर लगवाएं। चुनाव आयोग के मतदाता जागरुकता के गीत बजवाएं। 

यूट्यूबरों से रील बनवाएं 

जिले में मतदाता जागरूकता के लिए प्रमुख अराजनैतिक हस्तियों, व्यक्तियों से मतदान संबंधी अपील कराएं। यू ट्यूबरों से मतदान करने संबंधी रील बनवाएं। वीडियो टैग करवाएं। उपायुक्त उद्योग सभी फैक्ट्रियों में वोटर जागरुकता फोरम गठित कर श्रमिकों से मतदान की अपील करें। फैक्ट्री मालिकों, उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर मतदान के दिन पूर्ण छुट्टी के लिए कहें।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: एडुरैंक वर्ल्ड रैंकिंग में CSJM देश में टॉप 82 में...प्रदेश में मिला 12वां स्थान, राज्यपाल ने दी बधाई