बहराइच: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जीआरपी गोंडा की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार को ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी गोंडा की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई। 

सूचना स्टेशन मास्टर घाघरा घाट द्वारा थाना जरवलरोड पर दी गई। रेलवे स्टेशन घाघरा घाट के स्टेशन मास्टर द्वारा मृतक की सूचना जीआरपी गोंडा को दी गई। मौके पर उप निरीक्षक आदित्य कुमार, मुख्य आरक्षी रंजय लाल साहनी, राहुल यादव द्वारा पहुंच कर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि घटनास्थल जीआरपी गोंडा से संबंधित है। 

जिस पर जीआरपी गोंडा में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार को अवगत कराया गया। मौके पर उप निरीक्षक सुनील कुमार जीआरपी गोंडा टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस गोंडा लेकर चली गई। प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने बताया कि अज्ञात की पहचान नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई से मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार