Bareilly News: 120 साल पुराने डैम के लिंटर में आई दरार, हादसे की आशंका

Bareilly News: 120 साल पुराने डैम के लिंटर में आई दरार, हादसे की आशंका

दुनका, अमृत विचार। शीशगढ़ धनेटा रोड पार्वती ढकिया गांव के बीच कुली नदी पर अंग्रेजों के समय में बने डैम के लिंटर में दरार आ गई है, इससे ग्रामीणों को हादसे का डर सताने लगा हैं। वहीं जानकारी होने पर पुलिस ने सड़क पर पत्थरर रखकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी हैं। अब केवल दोपहिया वाहन चालक ही यहां से निकल पाएंगे। 

इसी डैम से लगभग पचास गांवों के लोग निकलते है। डैम की एक तरफ की बीम भी लटक गई हैं। किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी इसी रास्ते से निकलती है। 8 साल पहले इसी डैम की बैरेट(रेलिंग) टूटने के कारण अरविंद गंगवार की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पानी में गिर गई थी, जिससे वह घायल हुए। 

गोकलपुर निवासी हरीश कुमार गंगवार ने बताया अगर डैम टूट गई तो क्षेत्र वासियों के साथ-साथ ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले हजारों लोगों को असुविधा होगी। धर्मपुरा निवासी वाहिद खान ने बताया यह डैम 1906 में बनी थी । अगर यह रास्ता बंद हो गई तो क्षेत्र वासियों को से 15 किलोमीटर का सफर कर जाना पड़ेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: भीम आर्मी कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें मामला