बदायूं: हाईकोर्ट ने किए जिले से दस न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के नोटिफिकेशन के अनुसार जिले के 10 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। सीजेएम मोहम्मद साजिद का ट्रांसफर आगरा को हो गया है। 

वहीं सिविल जज जूनियर डिवीजन मनाली चंद्रा को सुल्तानपुर, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखिलेश कुमार को आजमगढ़, अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद नसीम को हरदोई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सारिका गोयल को एटा भेजा गया है। 

वहीं डॉ. मोहम्मद इलियास को फतेहपुर, महिलाओं से संबंधित अपराध के न्यायाधीश विजय कुमार गुप्ता को सुल्तानपुर, अपर सत्र न्यायाधीश दशम नवनीत कुमार भारती को ललितपुर, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी के न्यायाधीश उदयभान सिंह को जौनपुर, एसीजेएम सेकेंड प्रियंका का ट्रांसफर लखनऊ हुआ है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: सोते समय शख्स की गोली मारकर की थी हत्या, दोषी को मिली आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार