अयोध्या: संतों-धर्माचार्यों ने गोमती दास व रघुनंदन शरण को अर्पित की श्रद्धांजलि, हनुमत निवास में आयोजित हुआ विशाल भंडारा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। सिद्धपीठ हनुमत निवास मंदिर में सिद्ध संत रहे गोमती दास व रघुनंदन शरण को संत-धर्माचार्यों ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महंत मिथिलेश नंदिनी शरण के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में संताें ने दोनों ब्रह्मलीन संतों को याद करते हुए कहा कि वे संत समाज के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे। इस दौरान बड़े भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें देर शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महंत मैथिलीरमण शरण, महंत कमलनयन दास, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अधिकारी राजकुमार दास, महंत रामदास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत जर्नादन दास, महंत अवध किशोर शरण, महंत अवध किशोर दास, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय बादल, स्वामी परमानंद, प्रो़. विक्रमा प्रसाद पांडेय सहित अन्य शामिल रहे।

Untitled-26 copy

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार हो गया है... बचाना चाहती हैं तो खाते में भेज दें दो लाख 30 हजार..., मां ने पैसे भेजे और हो गया कांड!

संबंधित समाचार