कोहली का नाबाद शतक, आरसीबी ने बनाये तीन विकेट पर 183 रन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 113 रन) के शतक की बदौलत शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट गंवाकर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 72 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के जड़े।

उनके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 44 रन का योगदान दिया। कोहली और डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 84 गेंद में 125 रन की साझेदारी निभाकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें- मुश्किलों में घिरी आरसीबी, सुनील गावस्कर बोले- जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करनी चाहिए 

संबंधित समाचार