Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि से पहले शुरू हुयी मंदिरों में तैयारी, सजने लगे मां के दरबार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। आगामी नौ अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को लेकर सभी देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। मंदिरों में साज सज्जा के नौ दिन चलने वाले कार्यक्रमों की भी रूप रेखा तैयार की जा चुकी है। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में शहर की प्राचिन सिद्ध पीठ और शक्ति पीठ मंदिरों में नौ दिनों तक दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ जुटेगी।

cats03

मंदिरों में नवरात्रि से पहले साज सज्जा, रंग रोगन और लाइटिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। मंदिरों में बाहरी सजावट पूरी की जा चुकी है। मंदिर में अंदर सजावट का कार्य अब शुरू किया गया है। इस बार देवी मंदिरों में नौ दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। प्रयाग में तीन शक्ति पीठ मंदिर है। मीरापुर स्थित ललिता देवी मंदिर, इसी मोहल्‍ले में कल्‍याणी देवी मंदिर और त्रिवेणी संगम क्षेत्र में अलोपीबाग स्थित मां अलोपशंकरी मंदिर। इन तीनों शक्तिपीठों की महिमा निराली है।

01 

कल्याणी देवी मंदिर के प्रधान पुजारी सुशील पाठक ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि पर विशेष तैयारी की जायेगी। नौ दिनों देवी क्व अलग अलग स्वरूपों की पूजा और श्रृंगार भी अलग अलग होगा। प्रतिदिन मंदिरों मव भजन संध्या और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।

यह भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कहा- हमें उम्मीद है, सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा

संबंधित समाचार