उन्नाव की धरती पर तेज गर्जना के साथ उतरे जेट फाइटर; करतब दिखाते हुये आसमान में हो गये गुम, लोगों में दिखा उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। गगन शक्ति मिशन के तहत रविवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज गर्जना के साथ दो जेट फाइटरों ने लैंडिंग की। इसके साथ ही छह अन्य जेट फाइटर हवाई पट्टी से कुछ ऊपर होते हुये करतब दिखाते हुये आसमान में गुम हो गये। जेट फाइटर को आता देख ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।

ेजेट फायटर 2

बता दें 3 अप्रैल से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ के पास साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी को एयर फोर्स द्वारा कब्जे में ले लिया गया था। हवाई पट्टी पर गगन शक्ति मिशन के तहत एयरफोर्स द्वारा युद्धाभ्यास किया जाना था। जिसको लेकर एयरफोर्स द्वारा तैयारी की गयी थी। शनिवार को जेट फाइटरों ने हवाई पट्टी से कुछ ऊपर आकर उड़ान भरी थी। वहीं रविवार को एक्सप्रेसवे पर दो जेट फाइटरों ने लैंडिंग की। 

ेजेट फायटर 3

इस दौरान जेट फाइटर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र थी। उन्नाव की धरती पर पहली बार जेट फाइटर के लैंड होते ही ग्रामीणों ने तेज तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इसके साथ ही 6 जेट फाइटर हवाई पट्टी से कुछ ऊपर करतब दिखाते हुये आसमान में गुम हो गये। 

ेजेट फायटर 4

रिहर्सल के दौरान एयर फोर्स, आर्मी व स्थानीय पुलिस हवाई पट्टी के दोनों तरफ चप्पे चप्पे पर मौजूद दिखी। एयर फोर्स कर्मी ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी 11 अप्रैल तक एयर फोर्स के कब्जे में रहेगी। रिहर्सल देखने के लिये डीएम उन्नाव गौरंग राठी, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम नरेंद्र सिंह, एडीएम विकास यादव समेत अन्य प्रसाशनिक अफसर परिवार के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Banda News: नरैनी चेयरमैन ने छोड़ी साइकिल की सवारी; उप मुख्यमंत्री ने पहनाया भगवा

 

संबंधित समाचार