सुनैना हत्याकांड: पिता और मामा ने हत्या के बाद बोरे में ठूंस कर फेंका था शव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पिता ने कहा-बर्दाश्त से बाहर हो चुकी थी सुनैना की हरकतें, चचेरे साले को शामिल कर दिया वारदात को दिया अंजाम

हरदोई, अमृत विचार। सुनैना की हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पिता और मामा ने अंजाम तक पहुंचाया था। साण्डी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सुनैना हत्याकांड का खुलासा किया है। हालांकि शुरुआत से ही कुछ ऐसे क्लू पुलिस के हाथ लग रहे थे,जिससे शक नहीं बल्कि यकीन हो गया था कि सुनैना की मौत का किस्सा आनर किलिंग की कलम से लिखा गया। उसके बाद से पुलिस ने अपनी जांच का रुख दूसरी तरफ मोड़ते हुए सारी सच्चाई सामने ला कर रख दी।

बताते चलें कि 29/30 मार्च की रात में साण्डी थाने के परसापु-भैरमपुर रोड पर बोरे में बंद शव बरामद किया गया था। उस शव की शिनाख्त सुनैना पुत्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी निवासी कमरौली थाना सुरसा के रूप में की गई। सुनैना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी हत्या किए जाने का खुलासा किया। उधर ज्ञानेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए सुनैना के पति आकाश ,निर्मला तिवारी, ब्रजेश और कमलेश निवासी मलौथा हरपालपुर के खिलाफ दहेज़ हत्या का केस दर्ज कराया। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की गाइडलाइन पर चल रही साण्डी पुलिस सारा कुछ सामने होने के बाद भी उसका तीर सही निशाने से बहक रहा था। उसे सिर्फ शक ही नहीं बल्कि पूरा यकीन हो गया था कि कहीं न कहीं सुनैना की मौत आनर किलिंग से जुड़ी है। उसी के बाद से पुलिस की जांच का रुख बदल गया और उसने जो खुलासा किया,उसे सुन कर हर किसी के होश उड़ गए। 

17 - 2024-04-08T193218.573

एसएचओ साण्डी छोटेलाल और उनकी टीम ने सुनैना के पिता ज्ञानेन्द्र द्विवेदी और ज्ञानेन्द्र के चचेरे साले रामगोपाल पुत्र बंशीलाल निवासी हर्रई थाना टड़ियावां को बस स्टैंड से पकड़ लिया। ज्ञानेन्द्र ने कुबूल किया कि सुनैना की गलत हरकतों से उसकी काफी बदनामी हो चुकी थी,उसी से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने चचेरे साले को शामिल करते हुए वारदात को अंजाम तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें -बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में पालीटेक्निक छात्र समेत दो की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार