Kanpur Theft: सूने घर में चोरों का धावा...25 लाख के जेवर समेत नकदी की पार, पीड़ित दंपति गए थे बेटी के पास
कानपुर के अनवरगंज में एक घर में चोरी
कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए 25 लाख के जेवरात समेत 1.50 लाख की नकदी पार कर दी। पीड़ित परिवार बीमार होने पर कोलकता में रहने वाली बेटी के पास रह रहा है। पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी पीड़िता को दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अनवरगंज लाटूश रोड निवासी एलआईसी एजेंट राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी सरोजनी गुप्ता काफी समय से बीमार चल रही थीं। जिस कारण वह बीते आठ महीनों से कोलकाता में रहने वाली बेटी कल्पना गुप्ता के पास रह रहे थे। बीते तीन अप्रैल को बाथरूम का दरवाजा कटा देख पड़ोसियों को चोरी का अंदेश हुआ, जिस पर उन्होंने घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पांच अप्रैल को वह घर पहुंचे, अंदर जाकर देखा तो पूरे कमरें मे सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी के लॉक टूटे थे और उसमें रखी पांच सोने की चेन, पांच अगूंठी, कमरबंद, मंगलसूत्र, हार, मोहरें समेत करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और 1.50 लाख की नकदी गायब मिली।
पीड़ित ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंची अनवरगंज पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: फूफा मुझे बचा लो...जो पैसे लेंगे वह मैं आपकों ट्रांसफर कर दूंगा...साइबर ठग ने कुछ इस तरह खाते से पार की रकम
