लखनऊ: राज्य महिला आयोग की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत की रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई। अयोग की फटकार के बाद मड़ियांव पुलिस पांच लोगों पर डीपी एक्ट समेत गर्भपात, मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

मूलरूप से श्रावस्ती जनपद के भिंगा रजानगर निवासी आराधना रस्तोगी की शादी सितम्बर 2023 को मड़ियांव के आईआईएम इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी वरूण रस्तोगी से हुई थी। महिला का आरोप है कि ससुराल में उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। गर्भावस्था में पति कई बार उससे मारपीट कर चुका है। इसी बीच पति ने दवाई खिला उसका गर्भपात करा दिया। इस सम्बन्ध में महिला ने मड़ियांव कोतवाली में तहरीर दी। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने राज्य महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई। आयोग की फटकार के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र ने बताया कि महिला के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: नौकरी का लालच देकर सिविल इंजीनियर को म्यांमार में बनाया बंधक

संबंधित समाचार