Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों ने की मां चंद्रघंटा की पूजा, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। 11 अप्रैल को नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है। माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिस वजह से भक्त मां को चंद्रघंटा कहते हैं। शहर के मंदिर माता का जयकारों से गूंज रहे हैं। 

नवरात्रि के तीसरे दिन शहर के कालीबाड़ी मंदिर और 84 घंटा मंदिर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। लंबी कतार में लगे भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। लोगों ने पूजा अर्चना के साथ ही माता रानी के मंदिर में भजन कीर्तन करते नजर आए। मंदिरों के आसपास महिला पुलिस मौजूद रही। लोगों ने माता रानी को नारियल प्रसाद चढ़कर मनोकामना मांगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: सकुशल सम्पन्न हुई ईद-उल-फितर की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ...ड्रोन से की गई निगरानी

संबंधित समाचार