इन ट्रेनों में लगेंगे स्लीपर,एसी के अतिरिक्त कोच,यात्रियों,श्रद्धालुओं को मिलेंगी कन्फर्म बर्थ

इन ट्रेनों में लगेंगे स्लीपर,एसी के अतिरिक्त कोच,यात्रियों,श्रद्धालुओं को मिलेंगी कन्फर्म बर्थ

लखनऊ । नवरात्रि,रामनवमी को लेकर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ और वेटिंग को देखते हुये उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रशासन ने आधा दर्जन ट्रेनों में एसी और स्लीपर क्लास के कोच लगाये जायेंगे जिससे श्रद्धालुओं,यात्रियों को रेल सफर के दौरान आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेंगा
 
यह जानकारी देते हुये उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली ,गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त
कोच लगाए जाएंगे जिससे आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके ।
 
जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है उनमे ट्रेन संख्या 14207,अप,डाउन प्रतापगढ़ –दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 19 अप्रैल तक स्लीपर क्लास का एक कोच लगाया जायेगा इसी प्रकार
ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट –दिल्ली एक्सप्रेस स्लीपर कोच -1 पन्द्रह,18 अप्रैल को लगाया जायेगा।
ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 14 और 20 अप्रैल को एक स्लीपर कोच,12204
( अमृतसर- सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस ) में 13 और 17 अप्रैल को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा । ट्रेन संख्या 12203 सहरसा –अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस में 14 और 18 अप्रैल को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा ।