अयोध्या: कार ने मारी ऑटो में टक्कर, चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। हाइवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीपी मवई के समीप सवारी ऑटो में पीछे से अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल ऑटो चालक को सीएचसी मवई भेजा है।

रविवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीपी मवई के समीप अज्ञात तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उपनिरीक्षक एसएन सिंह ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ऑटो चालक सुनील कुमार पुत्र राम लखन मौर्य 30 वर्ष निवासी अरसंडा रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को सीएचसी मवई भेजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। उपनिरीक्षक ने बताया घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: भाजपा उम्मीदवार के विवादित बयान पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- भाजपा नया संविधान बनाकर खत्म करना चाहती है आरक्षण

संबंधित समाचार