समता मूलक समाज की स्थापना में बाबा साहब का रहा योगदान :मोनिका रानी
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पर जिले भर में हुए कार्यक्रम
बहराइच/बिछिया, अमृत विचार। जिले में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। रैली के साथ अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ आम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया।
आंबेडकर जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना तथा विश्व के सर्वश्रेण्ठ संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय हैं। डीएम ने कहा कि हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम जिस भी मुकाम पर हैं बिना किसी भेदभाव, ऊंच-नीच, धर्म, वर्ग एवं जाति से ऊपर उठ कर मानव कल्याणार्थ कार्य करें, हमारा यही कृत बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डीएम ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और विस्तृत संविधान के निर्माण में योगदान देने के साथ-साथ बाबा साहेब ने नारी सशक्तिकरण, न्याय, बन्धुता, समता और स्वतन्त्रता से युुक्त समाज की स्थापना का भी बाबा साहेब ने सपना देखा था जिसे पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। रंजन ने कहा कि संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर हम बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलित दे सकते हैं।

उधर विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के मौके पर उनके चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गौतम , उपाध्यक्ष राजेश गौतम , डाक्टर केएल भारती , दीनानाथ, डाक्टर एबी शर्मा , आरपी निगम, सुनील निगम, संदीप समाज सेवी आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत चहलवा में भाजपा के प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद कुमार आर्य और प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई। संविधान निर्माता को सभी ने याद किया। इस मौके पर बलिराम ,परशुराम आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी ने मनाई बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती
