Hardoi news: बर्थडे के जश्न वाले दिन हुई छात्रा की मौत!

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पढ़ने-लिखने में अव्वल रहने वाली अराध्या ने सखी-सहेलियों के साथ खुशी-खुशी अपनी 14 वीं बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट की और उसके कुछ ही देर बाद पेट में दर्द शुरु हुआ,घर वाले उसे डाक्टर के पास ले कर पहुंचते,लेकिन उससे पहले ही उसकी  मौत हो गई। जन्मदिन के जश्न के बीच जो हुआ,उससे वहां कोहराम मच गया। मामला शहर के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा का बताया गया है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा निवासी विवेक वर्मा की बेटी अराध्या वर्मा सेंट जेवियर स्कूल में 10 वीं छात्रा थी।शनिवार को अराध्या का 14 वां जन्मदिन था। घर में बर्थ-डे पार्टी सजाई गई,अराध्या ने अपनी सखी-सहेलियों के साथ बर्थ-डे का केक काटा, हर कोई जन्मदिन के जश्न में डूबा हुआ था। बताते है कि खाना खाने के बाद अराध्या के पेट में दर्द होने लगा,आनन-फानन में उसे एक निजी डाक्टर के पास ले जाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। विवेक के इकलौता बेटा है और अराध्या इकलौती बेटी थी।उसकी मौत होने से घर में कोहराम बरपा हो गया। सिर्फ अराध्या ही नहीं बल्कि उसकी मौत से आस-पड़ोसियों के घरों में मौत का मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें -Bareilly News: घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर फेंके पत्थर

संबंधित समाचार