शाहजहांपुर: रोजा के गुर्री नहर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका...शिनाख्त नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गुर्री नहर में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया।

सोमवार सुबह रोजाना की तरह कुछ ग्रामीण गुर्री नहर की तरफ टहलते हुए गए तो नहर में उन्हें एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। युवक की उम्र करीब तीस वर्ष आंकी जा रही है, शव दो तीन दिन पुराना लग रहा था। नहर में शव पड़े होने की खबर मिलते ही आसपास के गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने रोजा थाना पुलिस को सूचना कर दी। नहर में शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से निकाल कर उसकी शिनाख्त करवाई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। गांव के लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब तीस साल की हैं और दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। बदन पर टी शर्ट तथा जींस है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शादीशुदा प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो युवक ने मौत को लगाया गले, जहर खाकर दी जान

संबंधित समाचार