‘टाइम’ मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- सम्मानित महसूस कर रही हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट ‘टाइम’ मैग्जीन की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल हो गयी हैं। टाइम मैग्जीन ने अपनी 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट जारी की है, जिसमें आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है। आलिया भट्ट ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। 

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, #टाइम100 का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके दयालु शब्दों के लिए सबसे प्यारे #टॉमहार्पर को धन्यवाद। आलिया भट्ट को लेखक-निर्देशक और फिल्म निर्माता टॉम हार्पर ने 'अद्भुत टैलेंट' में से एक बताया। 

https://www.instagram.com/p/C53hGWUKPE2/?hl=en&img_index=2

उनकी प्रोफाइल में लिखा गया है कि आलिया दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह एक दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सराहनीय काम कर रही हैं। इसी के साथ उनकी नेकदिली और ईमानदारी की भी तारीफ की गई है। आलिया ने टॉम हार्पर के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में काम किया है। 

ये भी पढ़ें : भारत के बाद चीन में बजेगा विक्रांत मैसी की 12th फेल का डंका...20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म

संबंधित समाचार