रामपुर: छह प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद, चार जून को होगी मतगणना

देर रात तक ईवीएम लेकर नवीन मंडी स्थल पहुंचते रहे मतदानकर्मी

रामपुर: छह प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद, चार जून को होगी मतगणना

रामपुर, अमृत विचार। छह प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। शुक्रवार शाम से 7884 मतदानकर्मी देर रात तक ईवीएम लेकर नवीन मंडी स्थल पहुंचते रहे। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है, अब चार जून को मतगणना होगी।

डूंगरपुर स्थित नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी 3578  ईवीएम में लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे छह प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो गया है। जिले में 1071 मतदान केंद्रों पर 1789 मतदेय स्थलों पर शाम छह बजे तक हुए मतदान के बाद शुक्रवार को लोकसभा चुनाव निपट गया। शाम को पोलिंग पार्टियों ने काम समेटकर नवीन मंडी का रुख कर लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि 7884 मतदानकर्मी चुनाव में लगाए गए थे।।

5b95f30f-179c-47a3-bb6a-884b8070e7b8

बताया कि नवीन मंडी स्थल पर चार जून को मतगणना होगी। कहा कि जनपद में 17 लाख 31हजार 836 मतदाता हैं जिसमें 915998 पुरुष और 815678 पुरुष मतदाता और  160 थर्ड जेंडर हैं। कुल 1789 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान हुआ ।मतदान शांति पूर्ण तरीके से निपट गया है और ईवीएम अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में  ईवीएम नवीन मंडी स्थल पर रखी गई हैं अब चार जून को मतगणना होगी।  

लोकसभा चुनाव 2024 में इन प्रत्याशियों का ईवीएम में बंद हुआ भविष्य
प्रत्याशी- पार्टी
. घनश्याम सिंह लोधी- भाजपा
. मोहिब्बुल्लाह नदवी- सपा
जीशान खां- बसपा
महमूद प्राचा- निर्दलीय
अरशद वारसी- डेमोक्रेटिक पार्टी
शिव प्रसाद- निर्दलीय

12d21940-e5bb-4390-9da2-8f97166c7fe2
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव से 2024 में 7.7 प्रतिशत कम हुआ मतदान
प्रशासन ने स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का भर्सक प्रयास किया। स्कूली बच्चों ने 12 किमी. लंबी मानव श्रृंखला बनाई। रोजाना मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गईं। इसके अलावा मेहंदी, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। लेकिन वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 में हुए चुनाव के सापेक्ष मतदान 7.7 प्रतिशत कम हुआ है।

जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास हुए लेकिन, अनुमान के मुताबिक मतदाता जागरूक नहीं हुए। हालांकि, वर्ष 2004 और वर्ष 2009 के सापेक्ष वर्ष 2024 में मतदान का   रिजल्ट अच्छा रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां प्रत्याशी थे। जिसके चलते शहरी क्षेत्र में बंपर वोटिंग हुई थी।

सूत्रों की मानें तो वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में आजम खां और उनके समर्थक मौजूदा प्रत्याशी से खफा हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम खां से मिलने के लिए 24 मार्च को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। आजम खां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव रखा था। लेकिन, अखिलेश यादव ने आनन-फानन में मोहिब्बुला नदवी को सपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया।

आजम खां के इशारे पर जिला अध्यक्ष अजय सागर ने आजम खां के करीबी आसिम राजा का नामांकन करा दिया था। लेकिन, सिंबल नहीं मिलने के कारण आसिम राजा का नामांकन निरस्त हो गया। इससे क्षुब्ध लोगों ने मतदान करने के बजाए नैनीताल की वादियों में जाना बेहतर समझा। जिसके चलते वर्ष 2024 के चुनाव में शहरी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 44.87 रह गया।

पिछले चार लोकसभा चुनाव में जनपद का वोट प्रतिशत
वर्ष- प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2004- 47.8
लोकसभा चुनाव 2009- 52.08
लोकसभा चुनाव 2014- 59.15
लोकसभा चुनाव 2019- 63.45 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : रामपुर में तीन बजे तक हुआ 42.77 प्रतिशत मतदान, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात