अयोध्या: गांव के लाल ने कर दिया कमाल, आनंद कुमार यादव ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप, हासिल की 97.33% अंक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मसौधा/अयोध्या, अमृत विचार। गांव की माटी में पले- बढ़े और ग्रामीण क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय देवा इंटर कॉलेज उसरू अमौना में पढ़कर हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्रदेश की सूची में सातवां स्थान और अयोध्या जनपद में 97.33% अंक पाकर जिले के टॉपर बने आनंद कुमार यादव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

देवा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहदेव उपाध्याय और प्रधानाचार्या नमिता ने जिले के टॉपर आनंद कुमार यादव की इस कामयाबी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आनंद कुमार ने प्रदेश की सूची में सातवां स्थान और विद्यालय सहित अयोध्या जनपद में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और अयोध्या जनपद का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

संबंधित समाचार