Candidates Chess : पीएम मोदी ने युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को दी बधाई, कहा- हमें आप पर गर्व है, लाखों को प्रेरणा मिलेगी  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि डी गुकेश की इस उपलब्धि से लाखों को प्रेरणा मिलेगी। हमें उन पर गर्व है।

भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़कर वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है। उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है। उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़ें : विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बने 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट को जीतकर रचा इतिहास 

संबंधित समाचार