रायबरेली: लोकसभा चुनाव के चलते 14 भाजपा नेताओं के खिलाफ की गई ये बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में अराजकतत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं जिला प्रशासन ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव में खतरा बताते हुए कार्रवाई की है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी अनिता श्रीवास्तव समेत 14 लोगों पर चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका जताते हुए पाबंद किया है। इस संबंध में सदर कोतवाली को पत्र भेजते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर मजिस्ट्रेट की ओर से जारी पत्र में इंदिरा नगर निवासी अनिता श्रीवास्तव, बी ब्लाक इंदिरा नगर की किरण सिंह, सी ब्लाक इंदिरा नगर की शशिकांत शुक्ला, महाकालेश्वर मंदिर इंदिरा नगर निवासी शोभना पांडेय, सुनील प्रसाद सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह, प्रशांत सिंह, दीपक चौरसिया, विक्की चतुर्वेदी, सौरभ श्रीवास्तव, मयंक वर्मा, अनूप चौरसिया, तनू वर्मा सभी निवासी इंदिरा नगर के साथ संकल्प जैन निवासी आनंद नगर को पाबंद किया गया है। 

सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाल को जमानत-मुचलका पर पाबंद करने को कहा है। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई से भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं सूची में संदीप जैन के बेटे संकल्प जैन को भी शामिल किया गया, जो वर्तमान में बाहर तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-मुन्ना बजरंगी पर 3 पिस्टल से दागी गई थी 7 गोलियां, जेल में आए थे 4 हथियार.. CBI की चार्जशीट में हुआ ये बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार