लखनऊ: सैन्यकर्मी के बंद मकान से 15 लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बंथरा थाना अंतर्गत काका कॉलोनी सैन्यकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने 14.50 लाख के ज्वैलरी व 50 हजार की नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी होने पर सैन्यकर्मी ने बंथरा थाने में लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव के मुताबिक, मूलरूप से मैनपुरी जनपद के नगलामऊ निवासी सैन्यकर्मी उपेंद्र कुमार बंथरा की काका कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। उनकी तैनाती मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन पर है। लिखित शिकायत सैन्यकर्मी ने बताया कि गत 16 अप्रैल को वह सपरिवार पैतृक गांव गए थे। घर में ताला लगा था। 20 अप्रैल की रात चोरों ने रेकी कर मेनगेट का ताला तोड़ अलमारी में रखी 14.50 लाख के ज्वैलरी और पचास हजार की नकदी पार कर दी। रविवार को पड़ोसियों के माध्यम से उन्हें घर में हुई चोरी की सूचना मिली। इसके बाद सैन्यकर्मी ने कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: प्रीपेड मीटरों के रीचार्ज में दिक्कतों पर लगाई फटकार

संबंधित समाचार