Bareilly News: सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन में उतरी क्षत्रिय महासभा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बरेली की ओर से सोमवार को करगैना स्थित बरातघर में सर्वसमाज की बैठक पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह के निर्देश पर आयोजित की गई। पूर्व सांसद अस्वस्थ होने के कारण बैठक में प्रतिभाग नहीं कर पाये। बैठक में आंवला लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन की घोषणा की गई। 

इस मौके पर महासभा के इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह, धर्मवीर सिंह राठौर,सर्वेश्वर पाल सिंह, प्रधान एमपी सिंह, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, जुगेंद्र पाल सिंह, केपी सिंह भदौरिया, योगेन्द्र पाल सिंह भदौरिया, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप आदि ने विचार रखे। 

प्रत्याशी नीरज मौर्य ने सर्वसमाज को आश्वस्त किया कि उनके विजयी होने पर सभी का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा और समुचित विकास किया जाएगा। अध्यक्षता जय गोविंद सिंह और संचालन अमित चौहान ने किया। सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, प्रदूम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, ग्राम चौबारी में जयवीर सिंह की अध्यक्षता और छुट्टन सिंह और जयपाल सिंह के संयोजन में सभा हुई।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: तेज धूप और गर्मी से बेहाल हो रहे स्कूली बच्चे, अभिभावकों का भी छूट रहा पसीना

 

संबंधित समाचार