मायावती ने कांग्रेस की विरासत को बताया 'दागदार', X पर लिखा-गरीबी हटाओ की विफलता से हटा रहे ध्यान 

मायावती ने कांग्रेस की विरासत को बताया 'दागदार', X पर लिखा-गरीबी हटाओ की विफलता से हटा रहे ध्यान 

लखनऊ, अमृत विचार। सैम पित्रोदा की तरफ से दिए गए विरासत सम्बन्धी बयान को लेकर कांग्रेस पर राजनीतिक दल लगातार हमलावर हैं। भाजपा ने इसे विरासत टैक्स कहा है। साथ ही आरोप लगाया है कि कांग्रेस आम जनता को लूटने की योजना बना रही है।

वहीँ इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भी कांग्रेस के विरोध में सामने आ गई हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर कांग्रेस की विरासत को दागदार बताया। मायावती ने लिखा कि कांग्रेस इस प्रकार के मुद्दे अपने गरीबी हटाओ नारे की विफलता से ध्यान हटाने के लिए आगे ला रही है। 

ये भी पढ़ें -  AAP के लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान में शामिल होंगी सुनीता केजरीवाल, सप्ताहांत में करेंगी रोड शो

ताजा समाचार