अखिलेश यादव बोले- 'पहली ही गेंद पर मारेंगे छक्का...रूझान देखकर बिगड़ी भाजपा नेताओं की भाषा'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल कर दिया है। वे दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ दिग्गज सपा नेता एवं उनके चाचा रामगोपाल यादव भी थे। भारी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों का ढोल-नगाड़े बजाकर व फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। अखिलेश ने नामांकन करने के बाद प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

नामांकन के बाद अखिलेश ने कहा कि चुनावी रूझानों को देखकर भाजपा नेताओं की भाषा बदल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग टैक्स के नाम पर लोगों से वसूली कर रहे हैं। वहीं देर से नाम घोषित किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हथौड़ा तब ही मारना चाहिए जब लोहा गर्म हो और हमने ठीक वैसा ही काम किया है।

पहली ही गेंद पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी नहीं- अखिलेश

वहीं भाजपा नेता सुब्रत पाठक के भारत बनाम पाकिस्तान के मैच वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि न तो भाजपा बॉल फेंक पाएगी और न ही बैट घुमा पाएगी। अगर पहले ही बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी नहीं और हम छह की छह गेंदों पर छक्का मारेंगे।

यह भी पढ़ें- Unnao: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- सपा सरकार में प्लांट, दुकान व मकान पर कब्जा कर होती थी गुंडई

 

संबंधित समाचार