विश्व मलेरिया दिवस: मलेरिया व हीट वेव से बचाव के लिए छात्र- छात्राओं को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। विश्व मलेरिया दिवस पर अवध इंटर नेशलन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को मलेरिया व हीट वेव से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल के छात्र- छात्राओं ने एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए सबसे पहले लोग घर के आसपास सफाई रखें।

world maleria day

इस दौरान उन्होंने हीट वेव से बचाव को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तेज धूप में लोग निकलने से बचें, पानी या तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक/समस्त मलेरिया निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : प्रयागराज: चिता की ठंडी राख पर हो रही सुकून की खेती, कछारी इलाकों में खेती कर चला रहे परिवार

संबंधित समाचार