प्रयागराज: बेकरी की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। करेली थाना क्षेत्र के असगरी मार्केट में एक बेकरी की  दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों को बंद कर आग बुझाने में जुट गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

करैली  के असगरी मार्केट में शुक्रवार च को दोपहर में डिलालाइट बेकरीशॉप में आग लग गई। शाहिद खान बिरयानी नाश्ता पानी समेत डिलाइट बेकरी के नाम से दुकान चलाते हैं। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे दुकान में अचानक आग लग गई।

दुकान में मौजूद ग्राहक और दुकान मालिक ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। उधर पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से सिर्फ दुकान में रखे सामान ही जले हैं, बाकि किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़े : Loksabha election 2024: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 35.73 प्रतिशत हुआ मतदान, अमरोहा में पड़े 40.67 फीसदी वोट

संबंधित समाचार