अयोध्या: छठे पड़ाव पर रामपुर भगन पहुंची 84 कोसी परिक्रमा यात्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रामपुर भगन/अयोध्या, अमृत विचार। पौराणिक चौरासी कोसी परिक्रमा सोमवार को अपने छठे पड़ाव स्थल सूर्यकुंड रामपुर भगन पर पहुंची। यात्रा का स्वागत ग्राम प्रधान बलवंत सिंह के नेतृत्व में किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे महंत गयादास ने बताया कि चौरासी कोसी परिक्रमा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है।

यात्रा यहां रात्रि विश्राम कर अगले पड़ाव सीता कुंड के लिए मंगलवार की सुबह रवाना होगी। उनके स्वागत, जलपान व भोजन की व्यवस्था प्रधान बलवंत सिंह द्वारा किया गया। राजित राम शर्मा, बलराम यादव, बिंटू सिंह, अजय, संतोष कुमार, रवि वर्मा, श्री राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

 

यह भी पढ़े :   लोकसभा चुनाव 2024: राजनाथ सिंह का ऐतिहासिक निकला नामांकन कारवां, शंखों के ध्वनि के बीच पूरा माहौल भगवामय, हजारों के भीड़ से पटी सड़के

संबंधित समाचार