बलरामपुर: आग में जिंदा जलकर महिला की मौत, 30 परिवार तबाह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बलरामपुर, अमृत विचार। ललिया थाना क्षेत्र के लालपुर विशुनपुर के मजरे लंगडीजोत गांव में बारात का खाना बनाते समय से लगी आग से तीस घर जल कर राख हो गए हैं। आग की चपेट में आने से महिला राजपति वर्मा (70) की मौत हो गई । वहीं 6 मवेशी की भी आग मे जलकर मौत हो गई।

ललिया थाना क्षेत्र के लंगडीजोत गांव में अनंत राम कुरील के घर से खाना बनाते समय उठी चिंगारी से देखते ही देखते उदयराज, रामकुमार,अलखराम,जगतराम, ओमप्रकाश, पप्पू, मनीराम,करिया,जय प्रकाश, मूने, जगन्नाथ,रामछत्र,मेवा लाल, फूल करन, छठी राम, अनंत राम,मोहन लाल, हनुमान, राम गोपाल, मालिक राम, राम नरेश, राजाराम, अनिल कुमार,रामसमुझ, राम सागर,नानमून, सुरेश,झगरू, नंद किशोर, खेमराज, वंश राज मालिक राम वर्मा के आसियाने जल कर खाक हो गए हैं। आग की चपेट में अलख राम वर्मा की पत्नी राजपति की मौत हो गई है। वहीं आग की विनाशलीला ने हनुमान के तीन दुधारू मवेशी, ननके के दो, काशी राम की दुधारू भैंस जलकर राख हो गई है।

हल्का लेखपाल महेश कुमार मौर्य ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। मौके पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,नायब तहसीलदार अनुपम शुक्ला, एएसपी योगेश कुमार, ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुच कर आग पर काबू पाया ।

महाराजगंज तराई  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बदलपुर निवासी सलाहुद्दीन ने बताया की दोपहर 2:00 बजे गांव के पश्चिम अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें उनका सागौन का बाग तथा हकीकुल, छोट्टन, निसार अहमद, मुस्तकीम का सागौन बाग जल गया। पास में अब्दुल हई का तीन बीघा गन्ना भी जल गया । तेज हवा के कारण आग चारों तरफ फैल गया। ग्रामीणों  द्वारा आग बुझाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल विनोद वर्मा ने बताया है की क्षति का आकलन करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: अवैध निर्माण ढहाने वाले बुलडोजर से बरसे फूल

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला