Video बहराइच: दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत, CCTV में कैद हुआ हादसा

Video बहराइच: दो बाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत, CCTV में कैद हुआ हादसा

बहराइच, अमृत विचार। शहर के बहराइच नानपारा मार्ग पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए दोनों बाइकों पर सवार युवकों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के बहराइच नानपारा मार्ग के काजीकटरा मोहल्ले के पास आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत हो गयी भिड़ंत का लाइव वीडियो सामने आया हैं।

 

भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परख्च्चे उड़ गए वही मौके पर मौजूद लोगों ने बाइ सवारो को शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। रामगांव थाना क्षेत्र के कालेपुरवा चौपाल सागर निवासी रामू ने बताया कि वह बहराइच के छावनी बाजार अपने घर से सोमवार रात को आ रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस मामले में दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। अगर कोई शिकायती पत्र मिलता है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। 

यह भी पढ़े :Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी! अब इस पर करेंगी फोकस