लखनऊ: डालीगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डालीबाग स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से विकराल रूप पकड़ लिया। स्टेशन पर आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चारों तरफ लोगों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
फिलहाल,आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है। घटनास्थल पर पूर्वोत्तर रेलवे के कई अधिकारी तो कर्मचारी मौजूद है।
ये भी पढ़े :अयोध्या: कई बार घोषणा के बाद भी समिति में 15 साल से ताला बंद, 7000 किसान परेशान
