शाहजहांपुर: युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, पत्नी से चल रहा था मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

सिंधौली/शाहजहांपुर, अमृत विचार। पत्नी से मुकदमे के बाद से अवसाद में चल रहे युवक ने घर के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। 

सिंधौली क्षेत्र के गांव लधौली निवासी महेंद्र कुमार के पुत्र 32 वर्षीय पंकज कुमार का अपनी पत्नी से शादी के कुछ माह बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच जब नहीं बनी तो पत्नी मायके चली गई और उसने पत्नी व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया, जो न्यायालय में विचाराधीन है। 

पत्नी से मुकदमेबाजी के कारण पंकज कुमार अवसाद में रहने लगा था। बुधवार की रात पंकज ने घर के अंदर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह परिवार के लोगों को जानकारी हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर की धर्मेंद्र ने आत्महत्या, मृतक की मां ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार