बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, घर से दूध की थैली लेने निकले थे
बरेली, अमृत विचार। घर से दूध की थैली लेने निकले बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार फरीदपुर थाना काशीराम कॉलोनी के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग अहमद हुसैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना करीब गुरुवार रात 9:00 बजे की है। जब बुजुर्ग अहमद हुसैन अपने घर से दूध की थैली लेने जा रहे थे। रास्ते में पटरी क्रॉसिंग करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, मृतक के भतीजे का कहना है कि चाचा शाम को दूध की थैली लेने घर से निकले। पटरी क्रॉसिंग करते समय ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थीं।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी को मायके छोड़कर आ रहा था घर
