हल्द्वानी: सुनार को ठगने पहुंचा जालसाज, खुद को बताया पटवारी का क्लर्क

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुनार को ठगने पहुंचा जालसाज हवालात पहुंच गया। वह पटवारी का क्लर्क बनकर गया था और पुश्तैनी जमीन की खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। 

पटेल चौक निवासी हिषांत ने बताया कि उनके चाचा मनन की पटेल चौक में ही आभूषण की दुकान है। बुधवार को एक जालसाज ने मनन को फोन किया और खुद को पटवारी का क्लर्क बताया। कहा, सूफी रामगढ़ में जो उनकी पुश्तैनी जमीन है, उसकी खतौनी में नए नाम चढ़ाने हैं।

शुक्रवार को जालसाज सुनार की दुकान पर पहुंच गया। उसी समय हिषांत भी पहुंच गया। बातचीत में शक हुआ तो हिषांत ने पटवारी और लेखपाल से पुष्टि की तो आरोपी का भांडा फूट गया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

संबंधित समाचार